हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – खोल मण्डल अनुसूचित मोर्चा के प्रधान बालकिशन कोलाना हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव से मिले और शिक्षा को लेकर चर्चा भी हुई। बालकिशन कोलाना ने इस मौके पर वीपी यादव सामने माजरा एम्स पर वही चर्चा की ओर वीपी यादव ने कहा कि ये क्षेत्र के जनकल्याण के लिए बहुत अच्छा हुआ और अब रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। बालकिशन कोलाना ने कहा कि ये सब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बदौलत हुआ है।