हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल राव ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की आंधी चल रही है और जनता बदलाव चाहती है। प्रदेश की जनता बीजेपी और जेजेपी के कुशासन से तंग आ चुकी है और इस सरकार को चलता करना चाहती है। राहुल राव घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान को चलते कोसली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में युवाओं से संवाद किया और ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। ग्रामीणों ने इस अवसर पर कांग्रेस के शासनकाल को याद किया और कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को अपना पूरा सहयोग और समर्थन देंगे। राहुल राव ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार रोजगार न देकर युवाओ को जुमलो में फंसा रही है। पढ़े लिखे शिक्षित युवा डिग्रियां लेकर रोजगार को लेकर सड़को पर धक्के खा रहे है और यह सरकार लाखों युवाओ को रोजगार देने का वादा करती है। राहुल राव ने कहा कि जनता अब कांग्रेस के शासन को याद करने लगी है। कांग्रेस की सत्ता आने पर देश और प्रदेश खुशहाल होगा और सभी समस्याओं को जड़ से मिटाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोसली विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए आने वाले समय में भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में ही कोसली का विकास होगा ।इस अवसर पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।