-नालियों के पानी को पत्थर लगा कर रोका, मांगों का ज्ञापन सौंपा
हिन्दुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना नगर परिषद में तैनात सफाई कर्मचारियों की मनमानी के चलते बाजारों में गंदा व दूषित पानी भर गया है। जिससे दुकानदारों की दुकानदारी चौपट होकर रह गई है। आरोप है कि परिषद सफाई कर्मचारियों ने पत्थर लगा कर नालियों के पानी को रोक डाला है। वहीं पीड़ित दुकानदारों ने परिषद कार्यकारी अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंप कर पत्थरों को हटाने व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
कस्बे के वार्ड नम्बर 18 व 15 में स्थित पुरानी सब्जी मंडी बाजार के दुकानदार गंदे व दूषित पानी से काफी परेशान हैं। उक्त गंदा पानी सड़कों पर खुले रूप में बह रहा है। दुकानदारों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी मीट मार्किट में बने नाले में पत्थर व कट्टे लगाकर नालियों के पानी को रोक डालते हैं। जिनको कई बार हटवाया गया है। किंतु कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गंदा पानी सड़कों पर बहने से निकलना भी दूभर है। जिससे दुकानदारों की दुकानदारी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उक्त समस्या की शिकायत पीड़ित दुकानदार कई बार नगरपरिषद अधिकारियों को दे चुके हैं। किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।
परिषद कार्यकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा
पीड़ित दुकानदारों ने मंगलवार को परिषद कार्यकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पत्थर व कट्टे हटाकर पानी निकासी व्यवस्था समुचित करने को कहा है। ज्ञापन देने वालों में लोहिया जैन सभा पूर्व प्रधान प्रवीण जैन बॉबी, समाजसेवी अमित गर्ग, रोहताश सिंगला, लाला त्रिलोक चन्द, प्रवीण गर्ग, सुंदरपाल सिंगला, मुकेश सिंगला, रमेश चंद आदि मौजूद थे। वहीं कार्यकारी अधिकारी सुमनलता ने पत्थरों को हटाकर पानी निकासी समुचित करने का आश्वासन दिया है।