हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – प्रबुद समाजसेवी और नमो एप (Namo App) के संयोजक आनंद सिंह राठौड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार (Haryana Sarkar) के बजट में आज किसानों को राहत प्रदान करना प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ( CM Manohar Lal) ने अपनी दरियादिली दिखाई है।
श्री राठौड़ ने कहा कि किसानो के कर्ज की ब्याज की पेनल्टी माफ करना किसानों को मजबूती देगा और किसानों में खुशहाली आएगी। आनंद सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव ही किसानों के हित मे रही है किसानों के स्तर को उठाना चाहती है। किसान अन्नदाता है और भाजपा (BJP) उनका सम्माम करती है।