Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
spot_img
Homeराजनीतिअरविंद केजरीवाल ने कहा देशहित में नहीं है सीएए

अरविंद केजरीवाल ने कहा देशहित में नहीं है सीएए

हिंदुस्तान तहलका , एजेंसी
केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए को लागू करने का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया था। इसके बाद से विभिन्न राजनैतिक दलों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएए के विरोध में बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लाने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि सीएए देश हित में नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार का कहना है कि अगर बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी।

 

 

इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में इन देशों के अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जायेगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जायेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहती है।
भाजपा भारत के करोड़ों बच्चों से नौकरियां छीन कर, भारतीयों के घर तोड़ कर, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के करोड़ो लोगों को नौकरियां और घर बना कर देगी।
हमारे कई लोग आज भी बेघर हैं लेकिन भाजपा पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है। वे हमारा रोजगार पाकिस्तान से आए लोगों के बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं।
भारत सरकार का जो पैसा हमारे देश के लोगों के परिवारों और देश के विकास के लिए इस्तेमाल होना चाहिए वह पाकिस्तानियों को भारत में बसाने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।

 

 

भारत में महंगाई ने कमर तोड़ दी है और बेरोज़गारी चरम पर है। युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा देश के साथ ऐसा खिलवाड़ सिर्फ़ और सिर्फ़ वोट बैंक के लिए कर रही है। अगर भाजपा ने 10 साल में काम किया होता तो इन्हें चुनाव से पहले सीसीए लाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। भाजपा चुनावी फायदे के लिए सीएए लाई है। भाजपा अपना वोट बैंक तैयार कर रही है। देश की मांग है कि सीएए को वापस लिया जाए।
उन्होंने कहा कि सीएए में बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के 2.5 से 3 करोड़ अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जायेगी। भारत में महंगाई ने कमर तोड़ दी है, बेरोज़गारी चरम पर है, युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।
अपने बच्चों के लिए तो रोजगार है नहीं और पाकिस्तानियों को बुलाकर रोजगार देना चाहते हो। ये बात तो मेरी समझ से परे है। भारत इस समय पूरी दुनिया से उल्टा चल रहा है। पूरी दुनिया में दूसरे देश के गरीब लोगों को आने से रोका जा रहा है,जबकि हम अपने दरवाजे उनके लिए खोल रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा सीएए वापस नहीं लेती, तो बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करके अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कीजिए।
पिछले 10 सालों में 11 लाख अमीर उद्योगपति और व्यापारी भारत छोड़कर चले गए।अगर भाजपा को लाना ही है, तो इन लोगों को वापस लेकर आए। भारत में आएँगे, इनके पास पैसा है, रोज़गार देंगे।
ये क्या बदतमीज़ी है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों को भारत में जगह देंगे, हमारे बच्चों के हक़ के रोज़गार उन्हें देंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »