⇒ 17 अप्रैल रामनवमी पर माता मनसा देवी गौधाम में हवन
हिंदुस्तान तहलका / विनोद गुप्ता
पंचकुला – श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला की बैठक वीरवार को ट्रस्ट कार्यालय देवीनगर में हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष दिनेश बंसल ने की। आगामी 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर होने वाली विशाल संध्या के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। अभी तक किए गए सभी कार्यों का विस्तार सहित सतीश मंगला ने ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई।
अध्यक्ष दिनेश बंसल ने मीटिंग के बाद पत्रकारों को बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 17 अप्रैल को आने वाली श्री रामनवमी पर्व पर माता मनसा देवी गौधाम में हवन कार्यक्रम रखा जाएगा। जिसमें सभी ट्रस्टी साथी और इच्छुक श्रद्धालुगण सहपरिवार शामिल हो सकते हैं। हवन के इंतजाम की सभी जिम्मेदारी ट्रस्टी मुकेश बंसल, दीपक बंसल, दिनेश गुप्ता को दी गई। आगामी 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर होने वाली विशाल भजन संध्या में भजन गायक के तौर पर दिल्ली के भजन सम्राट मुकेश गोयल, चंडीगढ़ से युवा भजन प्रवाहक तनिश जिंदल बाबा का गुणगान करेंगे। विशाल भजन संध्या में आकर्षण के रूप में 101 किलोग्राम का विशाल लड्डू बाला जी को भोग के रूप में लगाया जाएगा।
जिसमें श्रद्धालुगण 1100 रुपए सहयोग राशि के रूप में ट्रस्ट को दे सकते हैं। ट्रस्ट के c ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जिनकी श्री मेहंदीपुर बाला जी महाराज में आस्था है उन्हे नया ट्रस्टी के रूप में साथ जोड़ा जाएगा। दिनेश बंसल ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ कि बाला जी महाराज का प्रत्येक माह एक संकीर्तन किसी भी श्रद्धालु के यहां रखें, जिसका सामान्य इंतजाम आदि आवश्यकतानुसार ट्रस्ट द्वारा किया जाए। इस बैठक में दिनेश बंसल, मुकेश बंसल, दीपक बंसल, दिनेश गुप्ता, अमित वधवा, पवन बंसल, युवराज, अशोक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सतीश मंगला, सौरभ गर्ग, नितिन अग्रवाल, रमन सिंगला, नवीन गर्ग, रिंकू गर्ग, कारण गर्ग आदि उपस्थित रहे।