-व्यापार मंडल के अध्यक्ष का आरोप- सीओ दे रहे धमकी
हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा। पिछले कुछ माह से चली आ रही पुलिस प्रशासन और श्री कृष्ण जन्मस्थान के व्यापारियों के बीच तनातनी रुकने का नाम नहीं ले रही। प्रशासन एवं एसपी सुरक्षा के द्वारा तमाम आश्वासनों के बाद भी श्री कृष्ण जन्म स्थान के मुख्य द्वार के सामने वाले रोड को प्रशासन द्वारा खोला नहीं गया। इसके विरोध में व्यापारियों ने प्रशासन को पहले ही चेतावनी दी है कि वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र के बाजार को मंगलवार 14 मई से अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे। इसी के चलते व्यापारियों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा। कृष्ण जन्मस्थान मुख्य द्वार के सामने वाले मार्ग को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रतिष्ठानों को बंद कर व्यापारी एक स्थानीय धर्मशाला में शांतिपूर्ण अनशन पर बैठ गए। श्री कृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में करीब 150 दुकान हैं। व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए एसपी सिटी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
पूर्व मंत्री और एसपी सिटी कर रहे आक्रोशित व्यापारियों से बातचीत
व्यापारियों के हंगामे की सूचना मिलते ही व्यापारी नेता और पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग व एसपी सिटी अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट के साथ धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारियों की मांग है कि जब तक सीओ सिटी माफी नहीं मांगते और उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वह बाजार नहीं खुलेंगे और प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करते रहेंगे।