हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश एवं डीसीपी ट्रैफिक उषा देवी के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा ने फरीदाबाद के ऑटो प्रधानों एवं निजी बस संचालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा ने ऑटो प्रधानों एवं निजी बस संचालकों को अंडर एज ड्राइव न करने के बारे में सख्त हिदायत दी गई।
एसीपी (ACP) ट्रैफिक ने बताया कि सभी ऑटो प्रधान, निजी बस संचालकों को महिलाओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु जागरूक करते हुए कहा कि सभी ऑटो व बस चालक महिलाओं का सम्मान करें तथा सभी वाहन चालक गलत दिशा में वाहन न चलाए एवं लेन चेंज नियमों का पालन करें। ताकि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके। एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जिला फरीदाबाद में बिना पीली प्लेट के चल रहे वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी। ऑटो चालकों के लिये वर्दी पहनने को लेकर कहा कि ऑटो चालकों को प्रतिदिन वर्दी पहनना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑटो संचालक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में वहां खड़ा नहीं करें। क्योंकि इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और लोग भी परेशान होते हैं। ऑटो चालक यातायात नियमों का पालन करें तथा गति सीमा और निर्धारित सवारी ऑटो में बैठा है। क्योंकि ऐसा न करने पर सड़क दुर्घटना की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है और आमजन इसका शिकार होते हैं। इसलिए यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस के कार्यों में सहयोग दें।