हिंदुस्तान तहलक / योगेश भारद्वाज
खोल – रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में 16 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स शिलान्यास समारोह को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रबुद समाजसेवी डॉक्टर सजंय मेहरा ने आज गांव पाडला,बासदुदा,नांगल जमालपुर, राधा की ढाणी, नान्धा और बलवाड़ी का दौरा कर ग्रामीणों को समारोह का न्योता दिया। सभी गांवों में डॉक्टर मेहरा का जोरदार स्वागत किया गया। डॉक्टर सजंय मेहरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह की बदौलत आज अहिरवाल क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस बड़ी परियोजना को यहा लाने के लिए राव साहब बधाई के पात्र है। इसके लिए राव इंद्रजीत सिंह ने पूरी ताकत लगाई और आखिरकार यह सपना पूरा हुआ। इस क्षेत्र में एम्स का निर्माण होने से यहा के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। डॉक्टर मेहरा ने कहा कि 16 फरवरी को अहिरवाल क्षेत्र में उत्सव का माहौल होगा और सभी वर्गो के लोग राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में इस समारोह में भाग लेंगे। इस मौके पर सरपंच राजीव, कर्ण सिंह,धीर सिंह, राज सिंह, मास्टर नेमीचंद, मुरारीलाल, धर्मबीर, फूल सिंह, हरिओम, ओमप्रकाश, मनोहरलाल, जसवंत, राजाराम, इंद्रजीत भारद्वाज, रविदत्त, राजेश कुमार, भोपाल सिंह, बीरेंद्र सरपंच, अजित सिंह आदि मौजूद थे।
एम्स बनने से अहीरवाल क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा रोजगार: सजंय मेहरा
RELATED ARTICLES