Thursday, December 5, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: BJP सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जिला Congress कमेटी...

UP News: BJP सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जिला Congress कमेटी का धरना प्रदर्शन

➡राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
➡राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त करने की मांग: भगवान सिंह
➡राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है

हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी

मथुरा – जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हाथों में कांग्रेस के झंडे हाथों में योगी मोदी मुर्दाबाद की पट्टिका लिए हुए थे।  महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि, जनपद मथुरा में हुई ओलावृष्टि और वर्षा के कारण किसानों को एक लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को देने के लिए राज्य सरकार से मांग की प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की गई योगी सरकार नकारा साबित हुई है प्रदेश में जंगल राज है राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

किसानों से जुड़े मुद्दे पर Congress का प्रदर्शन

District Congress Committee's protest at the district headquarters against the BJP government

जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि जनपद मथुरा में ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण किसानों की गेंहू सरसो तथा आलू भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण किसान बहुत दुखी है गेहूं ओलावृष्टि एवं वर्षा से 90% गेहूं की फसल समाप्त हो गई है तथा सरसों ओलावृष्टि एवं वर्षा के जल भराव से पूरी तरह बर्बाद हो गई है जनपद मथुरा में अधिकांश किसानों का आलू खेतों में है जो जल भराव के कारण सड़ने की स्थिति में पहुंच गया है एक तरफ किसानों पर बैंकों का सरकारी कर्ज, बिजली का बिल,सरकारी समिति की खादों का ऋण,परिवार के बीमारी का इलाज एवं पढ़ाई का बोझ तथा लड़कियों की शादी की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए किसान गेहूं सरसों तथा आलू की फसल पर निर्भर था जो आज पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।

UP सरकार में जंगलराज कायम है

बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण पेड़ से लटके नाबालिग बहनों के शव, न्याय न मिल पाने के कारण आत्महत्या कर रही महिला जज एवं पुलिस द्वारा नाबालिग छात्र की हत्या, एवं भाजपाइयों द्वारा हीआईआईटी बीएचयू कैंपस में गैंगरेप करने का दुस्साहस किए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार में जंगल राज कायम है और कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त है। स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार डबल इंजन की सरकार ना होकर जंगल राज की गारंटी हो गई है। केंद्र सरकार ने किसानों को एमएसपी और दोगुनी आय की गारंटी दी थी जिसको भी मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया है बदले में लाठी डंडे गोली और आंसू गैस से किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है।

युवा बेरोजगार आत्महत्या करने को मजबूर

उपाध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया भाजपा सरकार ने संविदा कर्मचारियों को चुनाव में स्थाई करने का वादा किया था लेकिन आज तक पूरा नहीं किया। मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था वह भी आज तक पूरा नहीं किया। युवा बेरोजगार आत्महत्या करने को मजबूर है.भाजपा सरकार द्वारा मथुरा में यमुना मैया को शुद्ध करने का संकल्प लिया गया था जिसको भी आज तक पूरा नहीं किया गया है।

उपाध्यक्ष चौधरी हरवीर सिंह प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सिर्फ और सिर्फ महंगाई को बढ़ावा दिया गया है जिससे आम आदमी भूखे मरने की कगार पर खड़ा है। भाजपा की सांसद हेमा मालिनी के द्वारा अपने 10 साल के कार्यकाल में मथुरा की जनता के लिए किसी प्रकार की कोई योजना का शुभारंभ आज तक नहीं किया गया है और मथुरा में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »