हिंदुस्तान तहलका/ब्यूरो
कुरूक्षेत्र। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को हरियाणा में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के पिहोवा में रोड शो किया। यहां केजरीवाल ने इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगा। उन्होंने हरियाणा के लोगों को क्रांतिकारी बताते हुए कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा की सभी सीटें जीतने की मांग की। रोड शो के दौरान केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पंजाब और हरियाणा के किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया। केजरीवाल बोले, ‘मेरी चली नहीं क्योंकि दिल्ली की पुलिस मेरे पास नहीं है। बॉर्डर पर कीलें ठोक दीं ताकि किसान दिल्ली में न आ सकें।’ उन्होंने कहा कि जब चाइना हमारी जमीन हड़पता है तो वहां कीलें नहीं ठोकी जाती। पाकिस्तान जब हमारी जमीन कब्जाता है तो कील नहीं ठोकते। ये डरते हैं उनसे। बस किसानों को दिल्ली आने से रोकते हैं जैसे दिल्ली इनके पिता की है।