हिंदुस्तान तहलका/ब्यूरो
नारनौल।चरखी दादरी के इनामी बदमाश ने राजस्थान के खानपुर गांव के पास हरियाणा पुलिस से घिरता देख खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक संजय उर्फ भेड़िया पर लूट व अपहरण सहित अनेक मामले दर्ज थे।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस बदमाश का पीछा करते हुए नारनौल के सीमावर्ती राजस्थान के खानपुर गांव (झुंझुनूं) के पास पहुंची थी। जहां उसने चारों तरफ से घिरते देखकर अपनी कनपटी पर पिस्तौल से फायर कर लिया। घटना के बाद पुलिस बदमाश को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश संजय हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था। बदमाश के खिलाफ लूट, अपहरण के मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
सिंघाना थाने के एएसआई विद्याधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा की एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि संजय सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा के पास बूटीनाथ आश्रम में छिपा हुआ है। जिसके बाद टीम ने वहां दबिश दी थी। यहां टीम ने आश्रम की घेराबंदी कर ली थी और उसे सरेंडर के लिए कहा था। पुलिस से घिरता देखकर बदमाश ने पहले हवाई फायर किया और दूसरा फायर जमीन पर किया। उसे जब लगा कि वह आज पकड़ा जाएगा तो उसने अपने सिर में फायर कर दिया और उसकी मौत हो गई।