Monday, September 16, 2024
No menu items!
spot_img
Homeराजनीतिउचाना के विकास में न दुष्यंत ने कोई कमी छोड़ी, न ही...

उचाना के विकास में न दुष्यंत ने कोई कमी छोड़ी, न ही मैं छोडूंगी: नैना चौटाला

हिंदुस्तान तहलका/नितिन गुप्ता

उचाना/ जींद। जननायक जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि उचाना हलका विकास के मामले में पहले बहुत पीछे था, लेकिन आपके आशीर्वाद से दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने तो सैकड़ों करोड़ से अधिक के विकास कार्य हलके में हुए। उन्होंने कहा कि उचाना के विकास में न तो दुष्यंत ने कोई कमी छोड़ी हैं और आप लोगों ने मौका दिया तो वे भी कोई कोर-कसर नहीं छोडेगी। नैना चौटाला मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान उचाना हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रूबरू थी। नैना चौटाला ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार में यहां के प्रतिनिधि बीरेंद्र सिंह वित्त मंत्री रहे और भाजपा में केंद्रीय मंत्री भी रहे लेकिन उचाना की जनता के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि आपने हिसार लोकसभा से उनके बेटे बृजेंद्र सिंह को भाजपा का सांसद भी चुनकर भेजा, लेकिन उन्होंने भी उचाना के लिए कुछ नहीं किया। जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि बापू-बेटा के राज में उचाना पिछड़ा क्षेत्र रहा और यहां की जनता पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती रही।

दिल्ली में भी अपने हितैषी को भेजें: नैना चौटाला

जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उचाना हलका विकास के ट्रैक पर आगे बढ़ने लगा है। उन्होंने कहा कि उचाना हलके में हर गांव कस्बे को जोड़ने वाली बेहतर सड़कें बनाई गई है, पुरानी सड़कों का पुन निर्माण किया गया और कई नई सड़कें, जिनमें नेशनल हाइवे भी शामिल है, उन्हें बनाया गया है। नैना चौटाला ने कहा कि हलके के 17 गांवों में 50 करोड़ रुपए की लागत से पाइप लाइन बिछाकर भाखड़ा का नीला पानी पहुंचाने का रास्ता खोला गया है। इतनी नहीं उचाना शहर में सर्विस लेन, बस अड्डे का नवीनीकरण,  प्रदेश का पहला सोलर पैनल विलेज गुरुकुल खेड़ा, गांवों में ई-लाइब्रेरी, फसल खरीद सेंटर, आईटीआई जैसे अनेक कार्य भी किए हैं। जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते हुए मखंड गांव को आदर्श गांव चुना और करोड़ों रुपए की ग्रांट दिलाकर गांव की तस्वीर बदली। नैना चौटाला ने कहा कि उचाना हलके में विकास की रफ्तार को और बढ़ाने के लिए दिल्ली में भी अपने हितैषी को भेजें ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। नैना चौटाला ने शाहपुर, जीवनपुर, दिल्लूवाला, गोईयां, खांडा, बिधाना, दुड़ाना, कटवाल, अलेवा, बुल्लाखेड़ी, पेगा, शामदो, डहोला, चांदपुर, हसनपुर, नगुरा सहित 16 गांवों का दौरा कर वोट मांगे। ग्रामीणों द्वारा नैना चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »