Saturday, July 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादHaryana News: बीएसएनएल देगा गांव गांव फ्री इंटरनेट सेवा

Haryana News: बीएसएनएल देगा गांव गांव फ्री इंटरनेट सेवा

हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा

नूंह – भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) अब गांव गांव बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा (BSNL internet service) देने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है। बीएसएनएल अब गांव इंटरनेट सेवा देने के लिए फाइबर के तहत सेवा देगा। बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा में भी बेहतर परिणाम सामने आएंगे। डीजीएम बीएसएनएल सुभाष चंद्र (DGM BSNL Subhash Chandra) ने बताया कि हर गांव में तकरीबन 10 कनेक्शन बीएसएनल फाइबर मुफ्त में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम नए पार्टनर जोड़ रहे हैं।

नए  पार्टनर जुड़ेंगे तो उनको रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि नूंह तथा पुनहाना एक्सप्रेशनल ब्लॉक घोषित किए गए हैं। इन दो खंडों पर बीएसएनएल विशेष रूप से ध्यान देगा। नूंह तथा पुनहाना में काफी पंचायत में मुफ्त कनेक्शन लगा दिए गए हैं। आगामी 31 मार्च तक नूंह तथा पुनहाना ब्लॉक में सभी ग्राम पंचायत में मुफ्त में दिए जाने वाले कनेक्शन लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलग – अलग प्लान बीएसएनएल की तरफ से दिए जा रहे हैं।

250, 400, 500 रुपए प्रति माह के अलग – अलग प्लान है। इसके अलावा कुछ बड़े प्लान भी शामिल हैं, जो प्लान उपभोक्ता को जरूरत होगी वह उस प्लान को आसानी से ले सकता है। उन्होंने कहा कि अगर एक घर में चार – पांच मोबाइल हैं तो वह आसानी से बीएसएनएल का फाइबर कनेक्शन लेकर कम खर्चे में इन मोबाइल में इंटरनेट की सेवा ले सकते हैं।
बीएसएनएल के डीजीएम ने माना कि इंटरनेट कनेक्शन की कुछ प्रॉब्लम है, लेकिन इनको दुरुस्त करने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, जो उपकरण खराब है। उन्हें बदल दिया गया है और नए पावर प्लांट भी बीएसएनएल इस इलाके में लगाने जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »