⇒ चौ. दलबीर सिंह की जयंती पर किया हवन
⇒ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि
नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
हिंदुस्तान तहलका / हिसार – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने अपने पिता स्वर्गीय चौ. दलबीर सिंह की जयंती पर आयोजित हवन-यज्ञ में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि चौ. दलबीर सिंह ने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति करते हुए मिसाल कायम की। स्वच्छ, निष्पक्ष व बेदाग राजनीति के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। इसलिए हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी,पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक राजकुमार भूखडी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, जगन्नाथ, डॉ. अजय चौधरी, लाल बहादुर खोवाल, मास्टर हरि सिंह, हरपाल बूरा, भूपेंद्र गंगवा, रामनिवास राडा, कृष्ण सातरोड़, बाला देवी खेदड़, अश्वनी शर्मा, पूर्व चेयरमैन काशीराम, अंकित चमारखेड़ा, बलजीत पातड़, अजय जौहर, रणदीप लोचन, स्नेहलता निंबल, जगबीर मलिक, कर्मजीत कौर, मुकेश सैनी, संतोष बेनीवाल, राजेश पुरखासिया, गोपीराम चांडीवाल, हरिकृष्ण प्रभुवाला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इनके साथ ही शैलेष वर्मा, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, कौशल्या सिंहमार, लादूराम पूनिया, संदीप नेहरा, रणधीर सिंह मेहरानिया, अनिल सैनी, राजेंद्र वाल्मीकि, सुरेश ठाडा, दिव्या धुंदवाल, शिव कुमार चागिया, राजेश पहलवान, राकेश तंवर, मुकेश सैनी, सुरेंद्र सैनी सातरोड़, अजय खेड़ी बर्की, प्रियंका हुड्डा व एसके वर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी, आप के व्यापार सेल के जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष व हांसी के पूर्व हलका अध्यक्ष डॉ. रामबिलास जांगड़ा एवं हांसी ब्लॉक अध्यक्ष व हांसी के पूर्व संगठन मंत्री सुभाष भारती सहित काफी संख्या में उनके समर्थकों ने कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर कार्यकर्ता को भरपूर सम्मान मिलता है और काम करने का भी पूरा अवसर दिया जाता है।