-देर रात बिजली घर पहुंच कर की नारेबाजी, नेशनल हाइवे किया जाम
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। भीषण गर्मी में बिजली की अंधाधुंध कटौती ने हाहाकार मचा दिया है। सूरज की तपिश से ज्यादा लोगों को बिजली कटौती बेहाल बनाए हुए है। बढ़ते तापमान के साथ मथुरा-वृंदावन समेत कई कस्बों में बिजली संकट बढ़ना शुरू हो गया है। भीषण गर्मी से लोग त्रस्त हैं तो बिजली विभाग की अघोषित कटौती लोगों को हंगामा करने पर विवश कर रही है। देहात क्षेत्र में तो दिन दिन भर लाइट नहीं रही, गर्मी में लोग परेशान हो उठे। इन्वर्टर तक जवाब दे गए। लोगों का गुस्सा विद्युत अधिकारियों के प्रति बढ़ता जा रहा है। शहरी क्षेत्र में भी लाइट ने लोगों को रुला रखा है। यहां हो रही बेतहाशा लाइट कटौती से परेशान लोगों ने बिजली घर पर जमकर हंगामा काटा और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
कृष्णा नगर बिजली घर पर हुआ हंगामा
सोमवार की देर रात कृष्णा नगर क्षेत्र के वाशिंदों के सब्र का बांध उस समय टूट गया जब कई घंटे तक लाइट की सप्लाई बाधित रही। बार-बार अधिकारियों को फोन करने के बाद भी जब कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला, तो आक्रोशित लोग रात करीब एक बजे कृष्णा नगर बिजली घर पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। बिजली घर पर हंगामा और नारेबाजी करने के बाद भी जब कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आधी रात को आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे से भूतेश्वर को आने वाली सड़क पर जाम लगा दिया। कृष्णा नगर बिजली घर के सामने लगाए गए जाम के कारण वहां वाहनों की लाइन लग गई। गनीमत थी कि रात का समय होने के कारण ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। करीब आधे घंटे तक जाम रहने के बाद बिजली अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान होने की बात कही तब जा कर लोगों ने जाम खोला।
मसानी,वृंदावन,कोसी बिजली घरों पर ही हुआ है हंगामा
बिजली की समस्या से अकेले कृष्णा नगर के बाशिंदे ही परेशान नहीं हैं बल्कि पूरे जिले का हाल बेहाल है। कृष्णा नगर बिजली घर पर ही दो 3 दिन पहले इलाके के पार्षद ने महिलाओं के साथ जाकर हंगामा किया था। वहीं मसानी बिजली घर पर शनिवार देर रात हंगामा हुआ था। इसके अलावा वृंदावन,कोसी में भी लोग बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। बिजली समस्या को लेकर परेशान लोग न केवल सड़कों पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर कह रहे हैं कि पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के समय में भयंकर आंधी तूफान में भी लाइट कुछ समय के लिए ही जाती थी। लेकिन जब से विभाग के निजाम बदले धर्म नगरी मथुरा का बुरा हाल हो गया। बेतहाशा बिल आने के बावजूद उनको लाइट नहीं मिल पा रही।