Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
spot_img
HomeRae Bareli News: लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी...
Array

Rae Bareli News: लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

तहलका जज्बा / ब्यूरो

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की रात दबंगों ने युवक को लाठी डंडा से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की ओर से मिली के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार पुत्र पुत्ती लाल का घर के पड़ोस में रहने वाले धर्मराज पुत्र रामकुमार से सोमवार को दिन में अंडे की दुकान पर किसी बात को लेकर कहासुनी सुनी हो गई थी। इसमें प्रदीप ने आरोपी को एक थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद आरोपी मौके से अपने घर चला गया लेकिन सोमवार की देर शाम आरोपी ने गांव के ही रहने वाले एक युवक और अपने भाइयों के साथ मिलकर प्रदीप कुमार पर लाठी डंडा और लकड़ी की फटी से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दबंगों की दबंगई देखकर मोहल्ले के लोगों के बीच बचाव करने की हिम्मत भी नहीं पड़ी। मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया इलाज के दौरान सोमवार की देर रात युवक ने दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के पिता पुत्ती लाल ने गांव के ही रहने वाले मुख्य आरोपी धर्मराज व नागेंद्र और अर्जुन के साथ दया शंकर व हरिकिशन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपी धर्मराज और नागेंद्र गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे ने बताया पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की गई है इस मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में धर्मराज और नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »