Thursday, September 5, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादफरीदाबाद हाफ मैराथन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आमजन की भागीदारी...

फरीदाबाद हाफ मैराथन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें: डीसी

-फरीदाबाद हॉफ मैराथॉन के मुख्य अतिथि होंगे सीएम मनोहर
-सीएम करेंगे विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित

हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता

फरीदाबाद – फरीदाबाद में 3 मार्च को हाफ मैराथन नाम से एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक हिस्सा लेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद हाफ मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजन की तैयारियों को लेकर ज़िला के सरकारी व निजी स्कूलों तथा कॉलेजों एवं आरडबल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों की तर्ज पर फरीदाबाद हाफ मैराथन भी औद्योगिक महानगर का एनुअल इवेंट होगा। फरीदाबाद मैराथन में भागीदारी के लिए हजारों की संख्या में प्रोफेशनल रनर्स ने फरीदाबाद हाफ मैराथन डॉट कॉम पर अपना पंजीकरण करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी तक करवाया जा सकता है। हाफ मैराथन का शुभारंभ सूरजकुंड परिसर से होगा और यह शहर के बड़खल मोड़ से वापिस जाएगी।

विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को नगद इनाम से किया जाएगा सम्मानित

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि 21 किलोमीटर ओपन केटेगरी में हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को एक लाख 50 हजार, द्वितीय विजेता को एक लाख व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता की 75 हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही पांच किलोमीटर की फन मैराथन का आयोजन होगा। जिसमें बच्चें युवा और सीनियर सिटीजन भाग ले सकते है।

चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।

राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की होगी लाइव परफॉर्मेंस

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में यह अपने आप में पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें मैराथॉन में आए रनर्स में जोश व रोमांच भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे। उन्होंने बताया कि मुक्चय आयोजन स्थल के साथ साथ मैराथन के पूरे रूट पर निर्धारित स्थानों पर भी छोटे स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस आयोजित किए जाएंगे जो रनर्स को बूस्ट अप करेंगे।

इसके साथ ही इस आयोजन में गुरूग्राम स्थित सभी यूनिवर्सिटी व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 11 व कक्षा 9 के बच्चों को भी इसमें सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह रहे उपस्थित  

मीटिंग में एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीईओ ज़िला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फ़रीदाबाद अमित कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »