हिंदुस्तान तहलका / रिंकू शर्मा
मथुरा – लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा बल फ्लैग मार्च (security forces flag march) कर रहे हैं। वहीं राजनीतिक और सरकारी योजनाओं के होर्डिंग, बैनर और वॉल पेंटिंग को हटाया जा रहा है।
नौहझील पुलिस ने राजस्व टीम के साथ कस्बा में लगे होर्डिंग हटवाए। इसके अलावा एसडीएम मांट आदेश कुमार, सीओ गुंजन सिंह, थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स और आरएएफ जवानों के साथ कस्बा नौहझील में फ्लैग मार्च किया।
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए शासन प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। बता दें कि मथुरा जनपद में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देनजर तैयारियां तेज हो गई हैं।