Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादHaryana News: होर्डिंग साइटों पर चुनाव प्रचार प्रसार करने वाले के खिलाफ...

Haryana News: होर्डिंग साइटों पर चुनाव प्रचार प्रसार करने वाले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना करें सुनिश्चित : विक्रम सिंह

⇒ भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार नोटिस देकर जुर्माना करें

हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा

फरीदाबाद – जिलाधीश विक्रम सिंह (District Magistrate Vikram Singh) ने कहा कि विभिन्न विभागों की होर्डिंग साइटों पर चुनाव प्रचार प्रसार करने वाले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार होर्डिंग लगाने वाले को नोटिस देकर उसको जुर्माना करें। वहीं ऑनलाइन पोर्टल पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्व और जिम्मेवारियां को अपडेट रखें। लॉ एण्ड ऑर्डर की डेली बेसिस पर रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भेजें।

वहीं भारत निर्वाचन आयोग को भी डेली बेसिस पर की जाने वाली रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के मुख्यालय में भिजवाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश के साथ जिला फरीदाबाद में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लगाए विभिन्न नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई चुनाव घोषणा के अनुसार जिला फरीदाबाद सहित पूरे प्रदेश में आगामी 25 मई को लोकसभा के चुनाव होंगे, जिसके लिए 29 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी और 06 मई तक नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि 07 मई को नामांकनों की छटनी का कार्य होगा और 09 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 25 मई को मतदान होगा। जबकि 04 जून को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथों को चेक करना है। स्वीप एक्टिविटी के जरिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करना है।

यह नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

नोडल ऑफिसर फॉर कंप्यूटराइजेशन साइबर सिक्योरिटी एंड आईटी कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एडीआईओ विपिन कुमार को, नोडल ऑफिसर टू स्वीप एडीसी आनंद कुमार शर्मा को, नोडल ऑफिसर फॉर लॉ एंड ऑर्डर वीएम एंड सिक्योरिटी प्लान मिस डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर को नियुक्त किया गया है। नोडल ऑफिसर फॉर ट्रेनिंग मैनेजमेंट सीइओ जिला परिषद सतबीर मान को, फॉर मैन पावर मैनेजमेंट के लिए सीटीएम अंकित कुमार व डीआईओ एलएन मित्तल को, वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मैटेरियल मैनेजमेंट सीइओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा व कार्यकारी अभियंता पीडब्लूडी बी एण्डआर प्रदीप सिंधु को, नोडल ऑफिसर फॉर ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट के लिए मुनीश सहगल एचपीएस, आरटीए मुनीश सहगल को जिम्मेदारी के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट बेहतर क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ गौरव अंतिल को, नोडल ऑफिसर टू एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग डीईटीसी नॉर्थ सूरज मालिक को, नोडल ऑफिसर फॉर बैलट पेपर पोस्टल बैलेट पेपर व ईटीपीबीएस ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गजेन्द्र सिंह, सचिव जिला सैनिक बोर्ड कैप्टन रजनीश छवारी को, नोडल ऑफिसर फॉर मीडिया और सोशल मीडिया डीआईपीआरओ राकेश गौतम को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नोडल ऑफिसर फॉर कम्युनिकेशन प्लान सीटीएम अंकित कुमार को, नोडल ऑफिसर फॉर इलेक्ट्ररोल/ ईआरओ 85 पृथला विधानसभा क्षेत्र मतदाता सूची के लिए नोडल अधिकारी सिद्दार्थ दहिया को, एआरओ 86-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र एडीसी आनंद कुमार शर्मा को, एआरओ बड़खल-87 एसडीएम अमित मान, एआरओ 88-बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद, एआरओ 89-फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र शिखा को और एआरओ 90-तिगावं विधान सभा क्षेत्र सीईओ जिला परिषद सतबीर सिंह को नियुक्त किया गया है।

शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन हेतु नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमार, डीआरओ बिजेन्द्र राणा और डीआईओ एलएन मित्तल को लगाया गया है। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक के लिए नोडल अधिकारी डीईटीसी पश्चिम अरविन्द को और संदिग्ध लेनदेन के लिए नोडल अधिकारी एलडीएम हरिओम को लगाया गया है। वीडियोग्राफी प्रबंधन, जीपीएस, वेबकास्टिंग के लिए नोडल अधिकारी डीआईओ एलएन मित्तल को, मेडिकल किट के लिए नोडल अधिकारी सीएमओ डॉ विनय गुप्ता को लगाया गया है।

माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए नोडल अधिकारी द्विजा जॉइंट कमिश्नर एमसीएफ द्विजा को लगाया गया है। खाद्य एवं तेल प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी डीएफएससी सीमा शर्मा को, कल्याणकारी उपायों के लिए नोडल अधिकारी डीडब्ल्यूओ ममता शर्मा को, सुविधा ऐप के लिए नोडल अधिकारी रैली, जुलूस, वाहन और सार्वजनिक बैठक के आयोजन की अनुमति से सम्बंधित एआरओ चुनाव निगरानी रिपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी सीटीएम अंकित कुमार को, जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) के लिए नोडल अधिकारी वीरेंद्र ईटीओ को, विकलांग व्यक्तियों के लिए नोडल अधिकारी विजेंद्र सोरौत, सचिव रेड क्रॉस को लगाया गया है। आयकर के लिए नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह डीडीआईटी शामिल हैं।

यह रहे उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, सीइओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, सीटीएम अंकित कुमार सहित चुनाव ड्यूटी में लगे तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »