Sunday, September 15, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने गांव हेतमपुरा में धर्मशाला...

UP News: जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने गांव हेतमपुरा में धर्मशाला के निर्माण के लिए दिए 21 लाख

गरीबों के सपने साकार कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार: अनिता मलिक

हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा

तोशाम – जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मालिक (Zilla Parishad Chairperson Anita Malik) ने कहा है कि केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) और प्रदेश में मनोहर सरकार  (Manohar Sarkar)ने गत वर्षों में गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित कराया है। आज देश में प्रधानमंत्री और प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे।  जिला परिषद चेयरपर्सन बुधवार को गांव हेतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इस मौके पर उन्होंने गांव हेतमपुरा में धर्मशाला के निर्माण के लिए 21 लाख की ग्रांट दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने गांव में पानी की टँकी के लिए ढाई लाख व सोलर लाइटों के लिए डेढ़ लाख की राशि दिए जाने की भी घोषणा की।

चेयरपर्सन अनिता मलिक ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आमजन के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, जिसका सीधा लाभ नागरिकों को मिल रहा है। योजनाओं के ऑनलाइन होने से अब घर बैठे ही लोगों के काम हो रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है।

प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी गई है। लोगों का विश्वास सरकार में बढ़ा है। उसी विश्वास और भरोसे को आगे बढ़ाते हुए वे लोगों के विकास के लिए दिन रात लगे हुए हैं। जिला परिषद चेयरपर्सन ने लोगों से तोशाम हल्के में बाहर से आकर राजनीति करने वालों को बाहर करने की अपील की।

इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक, कैरू पंचायत समिति के अध्यक्ष नागेश कुमार, वॉइस अध्यक्ष बिजेंद्र, प्रवीण रापड़िया, पंचायत समिति सदस्य सुरेश, जिला परिषद नरेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप तंवर, रमेश लालावास, राजवीर, रविन्द्र,  कैलाश सरपंच हेतमपुरा, जयवीर सिंह, रघुवीर सिंह, सतपाल सिंह, डॉ ईश्वर सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »