-फरीदाबाद में हाथ का साथ देने का किया ऐलान
तहलका जज्बा / नितिन गुप्ता
पलवल। जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पलवल से पूर्व मंत्री और जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार ने हजारों समर्थकों सहित जेजेपी को अलविदा कर दिया।इसके साथ ही उनका अब कांग्रेस में जाना तय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने जेजेपी को अलविदा कहने के के बाद फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के समर्थन का ऐलान किया है। हालांकि हर्ष कुमार ने अभी कांग्रेस में जाने की घोषणा नहीं की है। होडल में जजपा के महासचिव हर्ष कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जजपा में दिग्विजय और दुष्यंत की कार्यशैली उन्हें पसंद नहीं है। उनसे हम जैसों का तालमेल नहीं बनती है। इसलिए उन्होंने काफी समय पहले पार्टी की गतिविधियों से दूरी बना ली थी और अब जनभावनाओं के अनुरूप फैसला लेकर ही उन्होंने फ़रीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ व ईमानदार प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को टिकट देकर कांग्रेस ने अच्छा फैसला लिया है। हर्ष कुमार ने भाजपा प्रत्याशी के दस लाख वोटों से चुनाव जीतने के दावे को लेकर कहा कि चुनाव नतीजों के आने से उनका वहम निकल जायेगा, उनकी बुरी तरह हार होगी। उन्होंने कहा कि हमने महेंद्र प्रताप की कार्यशैली को देखकर उन्हें बिना शर्त समर्थन दिया है।