हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
मथुरा। थाना हाईवे पुलिस द्वारा 300 ग्राम नशीले पाउडर (अल्प्राजोलम) के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। चेकिंग के दौरान बसेरा होटल से आगे धुलाई सेन्टर के आगे से 2300 ग्राम नशीले पाउडर (अल्प्राजोलम) के साथ अभियुक्त भोला कुमार पुत्र संजय कुमार व अभियुक्त मोहित उर्फ रोहित पुत्र महावीर निवासीगण बैंक कालौनी संजय नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया।