-बदमाशों ने घर में घुसकर की दंपती के साथ मारपीट
-पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
हिन्दुस्तान तहलका / ब्यूरो
जयपुर – राजधानी जयपुर में न्यू मैरिड कपल का किडनैप करने का मामला सामने आया है। किडनैपर्स ने घर में घुसकर दोनों से मारपीट की। जबरन घसीटते हुए गाड़ी में पलटकर ले गए। हरमाड़ा थाने में किडनैप युवक के भाई ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किडनैप कपल की तलाश शुरू कर दी है।
एएसआई हरिसिंह ने बताया कि गंगापुर सिटी निवासी महेन्द्र सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 19 दिसम्बर 2023 को उसके छोटे भाई रिंकू ने आर्य समाज में शादी की थी। शादी के बाद से पिछले 2 महीने से पति-पत्नी दौलतपुरा रोड स्थित ज्ञानजी के फर्म के पास किराए से रह रहे थे। 16 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे न्यू मैरिड कपल घर पर थे। कार में सवार होकर आए तीन आदमी और एक औरत जबरन घर में घुसे गए। चारों आरोपियों ने पति-पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। जबरन पकड़कर घसीटते हुए दोनों को गाड़ी में डालकर किडनैप कर ले गए। परिचित ने बड़े भाई महेन्द्र को कॉल कर रिंकू और उसकी वाइफ के किडनैपिंग के बारे में बताया। जयपुर पहुंचे महेन्द्र ने हरमाड़ा थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों के साथ किडनैपर्स की तलाश कर रही है।