किया जा रहा यातायात नियमों का उल्लंघन
हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
तावडू – शहर में रॉन्ग साइड से दौड़ते वहां हादसे की वजह बन रहे हैं रॉन्ग साइड चलना वाहन चालको का ट्रेड बन चुका है। जिस कारण आए दिन हादसा का खतरा बना रहता है।लेकिन लोग अपनी आदतों में सुधार लाने को तैयार नहीं है ऐसे लोगों को अपनी जिंदगी व दूसरों के जीवन की जरा भी फिक्र नहीं है। लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रॉन्ग साइड से ओवरटेक करने से भी परहेज नहीं करते लोगों ने पुलिस प्रशासन से रॉन्ग साइड चलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
शहर में तकरीबन सभी रोड पर रॉन्ग साइड वहान चलते आसानी से देखा जा सकता है। शहर में पटौदी चौक, लखपत चौक, विजय चौक व बावला चौक सहित पुरानी अनाज मंडी में वाहन चालक रॉन्ग साइड का उपयोग कर रहे हैं। लोग अपना समय बचाने के चक्कर में अपनी जान व लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। शहर में चौक चौराहों पर वाहनों की कतार लग जाती है तो आगे निकलने के लिए बाइक, गाड़ियां टेंपो जैसे व्हीकल रॉन्ग साइड में दौड़ा दिए जाते हैं। इस शॉर्टकट से रूल टूट रहे हैं और जाम भी लग जाता है। इसको लेकर शहर पुलिस बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। शहर में पल भर में चौक चौराहों पर जाम लग जाता है
इस दौरान एंबुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां भी जाम में खड़ी रहती है लेकिन स्थानीय पुलिस इस और कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इस बारे में बार-बार अवगत कराने पर भी शहर पुलिस थाने से बाहर निकलना जरूरी नहीं समझती इसको लेकर शहर वासियों में स्थानीय पुलिस के प्रति रोस व्याप्त है। आए दिन शहर के चौक चौराहों पर दुर्घटनाएं हो रही है लोग चोटिल हो रहे हैं लेकिन पुलिस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। वाहन चलाने वाले यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जब इस बारे में फोन पर शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास स्टाफ की कमी है मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।
डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि शहर में सभी चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए जाएंगे और रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों से आह्वान किया है कि अपने व लोगों के जीवन से खिलवाड न करें। अपने वाहन को गलत दिशा में न चलकर बल्कि सही दिशा में चलाएं। रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। हर चौक चौराहे पर पुलिस की पहनी नजर रहेगी। और कोई भी वाहन चालक अपने वाहन को गलत दिशा में चलता है तो उसका चालान किया जाएगा।