Saturday, October 5, 2024
No menu items!
spot_img
HomeहरियाणाHaryana News: संविधान की रक्षा करना सभी की नैतिक जिम्मेवारी - Pankaj...

Haryana News: संविधान की रक्षा करना सभी की नैतिक जिम्मेवारी – Pankaj Bharadwaj

हिन्दुस्तान तहलका  / ललित जिंदल

सोहना – संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की रक्षा करना सभी की जिम्मेवारी है। जिसके अनुरूप ही आज देश चल रहा है। महापुरुषों की जयंती मनाने से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प व माला अर्पित करते हुए लोगों के समक्ष कही।

कस्बे में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर अदालत परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने पहुँचकर नमन किया तथा माला पहनाई। उनके पहुँचने पर समाज के गणमान्य लोगों ने पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब ने केवल एक ही वर्ग के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए कार्य किये हैं। जिसके चलते आज भी उनको सम्मान दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर अंबेडकर 12 भाषाओं के ज्ञाता थे। जिनके पास 32 डिग्रियां थीं। उन्होंने शिक्षा को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किया था। इस अवसर पर इंद्र सिंह, बीरसिंह नम्बरदार, उमराव, बलबीर कोहली, मास्टर रोहताश, प्रवीण मंडावर, सुशील, अशोक रोहिल्ला, धर्म भारद्वाज, लाला त्यागी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »