Saturday, July 27, 2024
No menu items!
spot_img
HomeहरियाणाHARYANA NEWS: शहीद चंद्रशेखर आजाद युवा कल्याण संगठन ढाणी गोपाल की ओर...

HARYANA NEWS: शहीद चंद्रशेखर आजाद युवा कल्याण संगठन ढाणी गोपाल की ओर से 13 वां विशाल कबड्डी खेल मेले का हुआ आयोजन

हिंदुस्तान तहलका / रमेश ढाका
भुना। शहीद चंद्रशेखर आजाद युवा कल्याण संगठन ढाणी गोपाल के दारा 13 वा विशाल कबड्डी खेल मेले आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया डा.वीरेंद्र सिंह सिवाच पहुंचें। इस मौके पर मंच संचालन सुरेन्द्र कुमार खिचड़ एवं विकास जाखल ने कमेटी की मिनी ओपन में ढाणी गोपाल प्रथम स्थान पर रहीं। जिसमे माली की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं। गोहा लुदर क्लब वाला तीसरे स्थान पर नीमवाला चौथे स्थान पर रहीं।  52 किलो भार वर्ग में ढाडा हेडी प्रथम स्थान पर, कलौदा दूसरे स्थान पर ढाणी गोपाल तीसरे स्थान पर कुगड़ चौथे स्थान पर रहीं। वही मिनी ओपन में ढाणी गोपाल की टीम ने मिनी ओपन में 17 अंक दूसरे स्थान माली की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं। 8 अंक प्राप्त किए 52 किलो भार में डाडा हेडी 15 अंक कलौदा ने जो दूसरे स्थान वाली ने 10 अंक प्राप्त हुए बेस्ट कैचर काला अलखपुरा  (ढाणी गोपाल टीम में खेला ) बेस्ट रेडर ढीला जाडली ढाणी गोपाल,  ढाणी गोपाल का सुमित पुत्र भलेराम जो 15 वर्ग में हरियाणा चैम्पियनशिप कुश्ती में द्वितीय स्थान पर रहा, उसे भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अजय रेवड़ी डायरेक्टर न्यू सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुना,  कृष्ण कुमार गोदारा पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, मास्टर राजकुमार कसवा, जीनियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल भादरा, डा सुभाष चंद्र सारडीवाल, डा हरीश पारीक जी उकलाना मंडी, साहिल पुत्र प्रवीन रुलानिया, एडवोकेट मांगे राम गोदारा सरपंच खासा पठाना, मनदीप सिंह योगी सरपंच गोरखपुर, किसान नेत्री सुमन हुडा, गांव के सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा, जगदीश चंद्र नंबरदार, सुरेन्द्र खिचड़ मास्टर, राम कुमार शर्मा, सीता राम गोदारा, दिनेश ढाका पत्रकार, दयानन्द ब्लाक समिति सदस्य प्रतिनिधि, काला पहलवान, सुधीर कुमार जांगडा, डा, सुरेश गोदारा, रामनाथ बिडासरा, रत्न सिंह गोदारा, सतबीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »