हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना कस्बे (sohna town) के एक दुकानदार को बस चालक द्वारा कार में टक्कर मारने का विरोध करना भारी पड़ गया। बस चालक ने करीब आधा दर्जन युवकों को बुलाकर दुकानदार की जमकर धुनाई करा डाली। तथा उसी नकदी व चैन छीन कर भाग गए। पीड़ित दुकानदार को गम्भीर चोटें पहुंची हैं। जिसने शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाँव दौला निवासी अंकुश ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे कस्बे के एक निजी स्कूल की बस ने उसकी गाड़ी को हिट कर दिया था। बस को निबोट गाँव निवासी जसबीर चला रहा था। जिससे उसकी बस चालक से कहासुनी हो गई थी। मामला रफादफा होने पर वह अपनी दुकान पर आकर बैठ गया था। उक्त दुकान सोहना में स्थित है। जिसमें स्पेयर पार्ट्स का कारोबार होता है। किंतु शुक्रवार को जब अंकुश अपनी कार को रिपेयर करा रहा था तो उसी दौरान बस चालक जसबीर का बेटा अंकित गुड्डू अपने करीब आधा दर्जन युवकों के साथ लेकर पहुंचा और दुकानदार अंकुश पर हमला बोल दिया।
जिनके हाथों में सरिया व डंडे थे। जिससे अंकुश को काफी चोटें पहुंची हैं। चोट लगने से अंकुश बेहोश हो गया। अंकुश ने बताया कि आरोपी गले की चैन व करीब एक लाख 20 हजार रुपये की नकदी भी लूट कर भाग निकलने में कामयाब रहे हैं। तथा दुकानदार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। सभी आरोपी गांव निबोट के बताए जाते हैं।वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार (Police station incharge Surendra Kumar) ने बताया कि पुलिस दुकानदार के बयानों पर कार्यवाही कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।