हिन्दुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – भोंडसी स्थित आरबीएसएम स्कूल के छात्र पीयूष चौहान ने प्रश्नावली प्रतियोगिता में बाजी मार ली है। जिसने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। उक्त विद्यार्थी ने स्कूल, खण्ड व जिला स्तर पर भी परचम लहरा कर प्रथम स्थान हासिल किया था। वहीं विद्यार्थी की जीत पर स्कूल प्रशासन ने मुबारकबाद दी है। दो दिवसीय छठी राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नावली प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला में किया गया था। जिसमें 9 जिलों के कुल 37 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में भोंडसी के आरबीएस एम स्कूल के विद्यार्थी पीयूष चौहान ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जब कि उक्त विद्यार्थी ने स्कूल, खण्ड व जिला स्तर पर भी भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
विजेता पीयूष को डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। वहीं स्कूल प्रशासन ने पीयूष व उसके अभिभावकों को मुबारकबाद देकर सम्मान किया है। विद्यालय के निदेशक भागीरथ राघव ने कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है। विद्यार्थी पीयूष की लगन व मेहनत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने का आह्वान किया है। इस अवसर पर स्कूल निदेशिका बिमला राघव, प्रिंसिपल मंजू जांगिड़ के अलावा शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।