हिन्दुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – शहर के वार्ड नंबर 7 व 9 में हरिजन चौपाल बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एसडीएम संजीव कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम संजीव कुमार से हरिजन चौपाल बनवाने की गुजारिश की है। उन्होंने बताया कि 7 व 9 की दोनों कॉलोनी में 400 से 500 घरों की आबादी है। हम सभी अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। इन दोनों कॉलोनी में कोई धर्मशाला या चौपाल नहीं है। यदि हम कोई भी शादी समारोह या सामाजिक कार्यक्रम करते हैं तो हमें वाटिका वगैरा किराए पर लेनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि दोनों कॉलोनियों के बीच अनाज के गोदाम के सामने रेवाड़ी रोड पर करीबन 5 से 6 एकड़ जमीन नगर पालिका की सार्वजनिक रूप से खाली पड़ी है। जिसमें खाटू श्याम मंदिर बना हुआ है व विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम दोनों कॉलोनी वासियों को 600-700 वर्ग जमीन हरिजन चौपाल निर्माण करने के लिए उपलब्ध कराई जाए।
क्या कहते हैं एसडीएम संजीव कुमार का कहना है कि वहां पर नगर पालिका की ऐसी कोई जगह खाली नहीं है। फिलहाल नगर पालिका सचिन को हरिजन चौपाल की जगह को लेकर अवगत करा दिया गया है। यदि इस तरह की वहां पर जगह मिलती है तो उक्त वार्ड वासियों को जगह दे दी जाएगी।