हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम – पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी शशि परमार ने बिना पर्ची के केवल योग्यता के आधार पर हरियाणा के 11हजार युवाओं को डी ग्रुप की नौकरी देने और 2022 का कपास की फसल व बाजरे की भावान्तर भरपाई का मुआवज़ा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल (Chief Minister Manohar Lal) व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल (Agriculture and Farmers Welfare Minister Jaiprakash Dalal) का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह उन्होंने तोशाम हल्के के लगभग एक दर्जन गाँवों के दौरे कर शादी समारोह व लोगों के सुख दुःख में शामिल हुए। उन्होंने हल्के के गाँव बिजलानाबास, कैरू, लेघा हेतवान,भाखड़ा, बुसान, ढाणी सरल, धारण, तोशाम आदि का दौरा किया।
इस अवसर पर जयभगवान, बिजेंद्र सरपंच बिजलानाबास, नरेश, बंसी, रामचंद्र स्वामी बुसान, सतपाल धारण, मनोज सुंगरपुर, नानकचन्द, रामनिवास प्रजापत, धर्मपाल सैनी आरा प्रधान, मनोज यादव, राजसिंह प्रजापति, हनुमान सेठ खापड़वास, जितेंन्द्र सैनी, आजाद सिंह, अजीत सैनी, यशवंत संडवा, नरेंद्र संडवा आदि मौजूद रहे।