हिंदुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम – दविंग्स ग्रुप ऑफ स्कूल का वार्षिक समारोह “रामोत्सव” उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक जीवंतता और कलात्मक अभिव्यक्तियों से भरा एक यादगार अवसर रहा। इस अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि आचार्य सुदर्शन महाराज उपस्थित रहे, जिनके ज्ञान और मार्गदर्शन ने इस कार्यक्रम को रोशन किया।
विशिष्ट अतिथियों में विधायक संजय कुंवर सिंह की पत्नी वंदना सिंह, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश नागपाल, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता गौतम बनर्जी, प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश भड़ाना, भाजपा महिला मोर्चा की सचिव रेखा शर्मा, द विंग्स ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशक शिखा सिंह, द विंग्स ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन अनीश रंजन सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने हिंदुस्तान की विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाते हुए अपने सुंदर नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।