विधायक पूरन प्रकाश ने टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना
हिंदुस्तान तहलका / रिंकू शर्मा
मथुरा – ग्रामीणों को दूषित पानी से पनपने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए गांव – गांव टीमें जा कर ग्रामीणों से संपर्क करेंगी और उन्हें बताएंगी कि जल जनित बीमारियां कैसे फैलती है और उन्हें फैलने से कैसे रोका जा सकता है। राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मंगलवार को बलदेव में संस्था एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट द्वारा जागरूकता रैली को रवाना किया गया। जिसमें विधायक बलदेव पूरन प्रकाश व खण्ड विकास अधिकारी नेहा रावत ने रैली को बलदेव ब्लाक परिसर से हरीझंडी दिखाई। ग्रामीणों को जलजनित बीमारियों से जागरूक करने को रैली में शामिल टीमों को दिखाकर रवाना किया। जिला परियोजना समन्वयस्क अंकुश सिंह ने बताया कि रैली में शामिल टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नुक्कड़ नाटक, एवं स्व्च्छता मेला, स्वच्छता समितियों की बैठकें व आईईसी सामग्रियों का वितरण कर लोगों को अशुद्ध पेयजल, जलजनित रोगों से बचाव को लेकर जागरूक करने का काम करेंगी। दूषित पेयजल के कारण ग्रामीणों को हैजा, कालरा, पोलियो, पीलिया, चर्मरोग, कैसर, कुष्ठ रोग, टीबी जैसे रोगों की चपेट से बचाया जा सके। मंगलवार को बल्देव विकास खण्ड सरिसर से गाड़ीयों के काफिले को रवानगी के समय एडीओ साहब सिंह, सुभाष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीषा पारसर, जिला महामंती देवेश पाठक, नरेन्द्र गोयल, मण्डल अध्यक्ष वेदप्रकाश सोलंकी, जिला कार्य कारणी सदस्य मानवेन्द्र उपाध्याय, जिला परियोजना समन्वयक अकुंश सिंह सह.जिला परियोजना समव्यक विवेक कुमार सिंह, मनोज मधेशिया, रीता देवी आदि उपस्थित रहे।