➡भूसी लदी ट्रक में छिपाई थी 547 पेटी
हिन्दुस्तान तहलका / रिंकू शर्मा
मथुरा – थाना राया पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना राया पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने शनिवार को जांच के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक धान की भूसी लदी ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस दौरान ट्रक से पंजाब प्रांत निर्मित लगभग 4923 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस टीम ने वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा बरामद शराब की कीमत 60 लाख से बताई जा रही है।
एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वक्षेत्राधिकारी महावन के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राया के नेतृत्व में संयुक्त टीम जांच में जुटी थी। इसी बीच पुलिस टीम ने धान के भूसी से लदे एक ट्रक को रोक लिया। लेकिन पुलिस ने शक जाहीर करते हुए वाहन की जांच किया तो सच उजागर हो गया। इस दौरान चालक ने अमृतसर पंजाब से पाकुड़ झारखण्ड के लिये केमिकल ले जाने के लिये कूटरचित दस्तावेजों का ई-बिल तैयार दिखाया। जबकि उक्त ट्रक में केमिकल के स्थान पर इम्पीरियल ब्लू पेटी 547 अवैध शराब पेटिया थी। इस बरामद शराब में सेल फार पंजाब लिखा हुआ था। ऐसे में पुलिस ने दीपक पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम खेवडा थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि नोएडा से आगरा डिलेवरी करने जा रहा था। बरामद शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये व ट्रक की कीमत लगभग 40 लाख रुपये-कुल बरामदगी एक करोड रुपये होगी। अभियुक्त दीपक उपरोक्त से बरादमगी के आधार पर थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।