हिंदुस्तान तहलका /सोनम सिंह
तावडू – जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सतर्कता से कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जरूरी तैयारियां व प्रबंध किए जा रहे हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है, जिसके लिए उन्हें फार्म नंबर 12डी में बैलेट पेपर इश्यू करवाने के लिए आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलेगी तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड व सर्विलांस टीम गठित कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा चुनावी खर्च पर भी कड़ी नजर रहेगी, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 को जारी हो जाएगी। चुनावी प्रक्रिया के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 7 मई को की जाएगी तथा उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 9 मई होगी तथा 25 मई को मतदान होगा व 4 जून 2024 को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि 6 जून 2024 चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि है।