-चौपाई गाकर होली गायन की शुरुआत की गयी
हिन्दुस्तान तहलका / रिंकू शर्मा
मथुरा – ब्रज में होली शुरू हो गई है। गांव गांव नगाड़े बज उठे हैं। पूजन के साथ पहली थाप पडते ही होली की शुरुआत का उद्घोष हो गया। बरसाना में नगाडा बजा और होली की शुरूआत हो गई। ब्रज में बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही होली के रंग उड़ने की शुरू हो जाती हैं। गांव गांव में नगाड़े का पूजन कर 40 दिवसीय होली गायन की चौपाईयों की शुरुआत हुई। बरसाना में भी क्षत्रिय समाज के द्वारा बसंत पंचमी पर नगाड़े का पूजन कर पुरानी परम्परा को निभाया गया। बरसाना के तैहिया मोहल्ला में नृसिंह बगीची पर क्षत्रिय समाज के द्वारा नगाड़े पर स्वस्तिक बनाकर गुलाल से पूजन कर मिठाई बांट होली की चौपाई गाकर होली गायन की शुरुआत की गयी। क्षत्रिय समाज के युवा और वृद्धजन बसन्त पंचमी से प्रतिदिन नगाड़े बजाने और होली के रसियों का गायन शुरू कर धूलैंडी तक यह कार्यक्रम चलते है। वहीं बरसाना की रंगोली होली के दिन विशेष चौपाई गायन का कार्यक्रम होता है। जो बड़ी संख्या में युवा और वृद्धजन नगाड़े के साथ मैन बजार से होते हुए सुदामा चौक तक होली के रसियों को गायन करते निकलते हैं और नाचते गाते बजाते गुलाल उड़ाते हुए होली के रसिया बन पुरातन परम्परा को निभाते हैं। बरसाना में इस तरह की एक नहीं कई चौपाई नगाड़े के साथ निकलती है। जो देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का कारण भी बनता है। होली की लुप्त होती परम्परा ब्रज में देखने को मिलती हैं। लखन ठाकुर, जसवन्त ठाकुर, लोहरे ठाकुर, पुरषोत्तम ठाकुर, भगवत ठाकुर, नत्थी ठाकुर, राधा बल्लभ शंकरा, मुरारी ठाकुर, गंग्गों ठाकुर, खच्चू, कलुआ, हीरालाल, बिजेंद्र, अमन आदि लोग ने नगाड़े का पूजन कर होली की शुरुआत की।