⇒ बस में सवार 35 शिवभक्तों ने कूदकर बचाई जान
⇒ गंगा जल लेने जा रहे थे हरिद्वार
हिंदुस्तान तहलका / ब्यूरो
अमरोहा – शिव भक्तों को लेकर हरिद्वार जा रही एक बस आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। श्रद्धालुओं ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि गांव से लगभग 35 शिव भक्त हरिद्वार से गंगा जल लेने जा रहे थे। लेकिन गांव से निकलते ही बस में आग लग गई। भगवान की कृपा रही की हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। केवल बस जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार धनौरा थानाक्षेत्र के गांव शेरपुर से ग्रामीणों ने शिवरात्रि पर हरिद्वार जाने के लिए एक निजी बस किराए पर ली थी। गांव से बुधवार की देर रात सभी श्रद्धालु बस में सवार होकर हरिद्वार निकले थे। जैसे ही बस शिव भक्तों को लेकर गांव से बाहर निकली, तभी बस से धुआं उठने लगा। धुआं उठते ही बस में अफरा तफरी मच गई। सभी शिव भक्त बस से बाहर निकल आए और कुछ ही देर में बस में आग लग गई।
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस में आग की लपटें धूं-धूं कर उठने लगी। बस में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। डींगरा व रसूलपुर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुरक्षा के चलते यहां से गुजर रहे कांवड़ियों व राहगीरों को रोक दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल किए जाने की बात कह रही है।