जोरहाट में लगा कैंसर स्क्रीनिंग व ब्लड डोनेशन कैंप, कैंसर स्क्रीनिंग वैन से जरूरी चिकित्सा उपलब्ध
जोरहाट में आज कैंसर स्क्रीनिंग शिविर व ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसका आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की प्रगति शाखा के सौजन्य से किया गया।

जोरहाट (हिंदुस्तान तहलका): जोरहाट में आज कैंसर स्क्रीनिंग शिविर व ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसका आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की प्रगति शाखा के सौजन्य से किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में मायुमं व मंच की ग्रेटर शाखा ने सहयोग दिया।
यह शिविर श्रीमारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित सत्संग हॉल में लगाया गया। शिविर के लिए मारवाड़ी युवा मंच की कैंसर स्क्रीनिंग वैन विभिन्न शाखाओं का दौरा करते हुए आज जोरहाट पहुंची।
यहां लोगों को कैंसर स्क्रीनिंग वैन के जरिए जरूरी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई। जोरहाट ट्रैफिक विभाग के हेमंतो शर्मा भी इस शिविर में शामिल हुए।
उनके साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रभात सैकिया ने भी अपनी जांच करवाई। इसके अलावा ऑल असम स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष विजय बोरदोलोए ने भी इस शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। असम जातियादवादी युवा संगठन व्ही सी शिवर में शामिल हुआ।