16 करोड़ 60 लाख का बिजली उपभोक्ताओं पर है बकाया
हिंदुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – दक्षिण हरियाणा (South Haryana) बिजली वितरण निगम (Electricity Distribution Corporation) द्वारा बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अब तक पिछले कई वर्षों से बिजली उपभोक्ताओं ने अपना बिल समय पर जमा नहीं किया उसको लेकर बिजली विभाग द्वारा कनेक्ट डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़े जा रहे हैं। यह जानकारी बिजली विभाग एसडीओ ब्रह्म प्रकाश ने दी ।
उन्होंने बताया कि तावडू सब डिवीजन 8200 बिजली कनेक्शन जिनपर 16 करोड़ 60 लाख रुपए बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि 6 हजार बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली बिल 6 हजार से अधिक बकाया है उन्होंने बताया कि इसमें कनेक्ट डिफॉल्टर 6 हजार से 10 लाख तक के बिजली उपभोक्ता शामिल है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बिजली विभाग द्वारा 260 बिजली मीटर उखड़े गए हैं।
और उनमें से 25 बिजली मीटर उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा कर जीरो बिल दिखाकर उनका बिजली मीटर वापस उनके मकान पर लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 3 करोड रुपए बिजली डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द से जल्द कनेक्टेड डिफॉल्टर अपना बिजली बिल समय रहते नहीं भरता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जब तक की जाएगी जब तक डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ता अपना बिल जीरो न करवा ले।