हिन्दुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम – खानक-डाडम क्रैशर एसोसिएशन की तरफ से खानक में बाबा मुंगिपा मंदिर में हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी देते हुए प्रधान क्रैशर एसोसिएशन कृष्ण मलिक ने बताया कि बाबा मुंगिपा व खाटू श्याम जी की खानक व आस पास के क्षेत्रों पर विशेष कृपा है व्यापार को रूटीन में व एरिये की सुख शांति के लिए बाबा मुंगिपा की इच्छा के अनुसार भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मलिक ने विनती की की सभी क्रैशर मालिक, दुकानदार, मजदूर, ग्रामवासी व गाडी मालिक व आस पास के सभी ग्रामवासियों से अनुरोध है कि बाबा मुंगिपा खानक के भंडारे में पहुँच कर बाबा मुंगिपा का प्रशाद ग्रहण करें।