बाराबंकी में कांवरियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 5 कावड़िए हुए घायल
पौराणिक लोधेश्वर महादेवा धाम से गंगा जल लेकर वापस लौट रही कांवरियों से भरी पिकअप हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कांवरियों से भरी पिकअप काफी तेज थी जिसके चलते ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण ना रहा और पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पौराणिक लोधेश्वर महादेवा धाम से गंगा जल लेकर वापस लौट रही कांवरियों से भरी पिकअप हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कांवरियों से भरी पिकअप काफी तेज थी जिसके चलते ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण ना रहा और पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में पिकअप सवार पांच कावड़ यात्री घायल हुए हैं। जिसमें एक कावड़ यात्री की हालत गंभीर है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने गंभीर घायल कावड़ यात्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पूरी घटना बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के उजबार गांव के पास की है। बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के साडेमऊ गांव के रहने वाले कुछ श्रद्धालु पिकअप वाहन से कावड़ यात्रा लेकर रामनगर क्षेत्र में स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा धाम पर जलाभिषेक के लिए गए हुए थे।