Saturday, January 18, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादFaridabad News: International Women's Day; पुलिस आयुक्त ने किया महिला खिलाड़ियों को...

Faridabad News: International Women’s Day; पुलिस आयुक्त ने किया महिला खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित

➡फरीदाबाद पुलिस महिला सुरक्षा के लिए हमेशा रहेगी प्रयासरत: Police Commissioner

हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा

फरीदाबाद – International Women’s Day के अवसर पर महिला थाना N.I.T. में International Women’s Day मनाया गया। बतौर अतिथि Police Commissioner राकेश कुमार आर्य ने शिरकत की और महिलाओं की समाज में भागीदारी तथा महिला सुरक्षा के संबंध में किए गए उनके कार्यों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उनके साथ डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौरडीसीपी ट्रैफिक उषा देवीडीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंहएसीपी वूमेन सेफ्टी मोनिका एसीपी मुजेसर महेश श्योराणतीनों महिला थानों से थाना प्रबंधक व पुलिस टीमश्रीराम पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य ज्योति आनंदडीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य हेमा अरोड़ाबीके अस्पताल से काउंसलर डॉक्टर प्रीति सहित अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर थाने में बैडमिंटन तथा चेयर एक्सचेंज गेम का आयोजन करवाया गया। जिसमें बैडमिंटन में महिला थाना एनआईटी प्रथम तथा महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया।  पुलिस आयुक्त ने जीतने वाली टीम को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया व उनके उज्जवल भविष्य तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही: राकेश आर्य

पुलिस आयुक्त ने कहा कि महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। देवी देवताओं में भी सभी जरूरी विभाग देवियों को दिए गए हैं जैसे रक्षा विभाग माता दुर्गाराजस्व विभाग माता लक्ष्मी तथा शिक्षा विभाग माता सरस्वती को दिया गया है। आज शिक्षा के क्षेत्र में या किसी भी प्रकार की नौकरी में आईएएसआईपीएस तक महिलाएं बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी दर्ज करवा रही हैं। फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थान चिन्हित किया गए हैं जहां पर महिलाओं के साथ ज्यादा आपराधिक वारदातें घटित होती हैं और चुने गए इन हॉटस्पॉट स्थानो पर महिला सुरक्षा के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ऑटो में यात्रा करने वाली महिलाओं की ट्रिप मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि वह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी है। ऑटो चालकों को यूनिकोड आवंटित कर उन्हें ट्रैक करने का सिस्टम बनाया गया है जिसमें कोई भी ऑटो चालक किसी महिला के साथ किसी प्रकार की वारदात करने की हिम्मत नहीं करेगा और महिलाएं सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी।

माता-पिता अपने बेटे और बेटी दोनों को दें समान अवसर: DCP जसलीन

Police Commissioner honored women players by giving them trophy

डीसीपी सेंट्रल और साइबर जसलीन कौर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम कामयाब और सशक्त महिलाओं तथा उनके हौसलों को सलाम करते हुए उनकी कामयाबी को सेलिब्रेट करते हैं। बाकी की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हैं कि वह भी जीवन में कुछ करें और एक मुकाम हासिल करें। जब भी किसी इंसान को मौका मिलता है तो वह बाहर निकलकर अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी की मंजिल को हासिल कर सकता है। इसलिए वह अनुरोध करती हैं कि हर व्यक्ति अपने बच्चों चाहे वह बेटा हो या बेटी दोनों को सामान मौका देताकि वह अपने आप को साबित कर सकें और अपना तथा अपने समाज का नाम रोशन कर सकें।

महिलाएं अपनी अक्षमताओं का इस्तेमाल करके नाम करें रोशन- DCP उषा

डीसीपी ट्रैफिक उषा देवी ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार के साथ-साथ अपने समाज की जिम्मेवारियां भी संभालने में पूरी तरह समर्थ है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता दुर्गा कितने हाथों से अलग-अलग जिम्मेवारियां संभालती हैं। यह हाथ महिलाओं की क्षमता प्रदर्शित करते हैं कि उनमें कितने प्रकार की क्षमताएं हैं। महिलाएं इन क्षमताओं का अच्छे से प्रयोग करें। इस प्रकार महिलाएं भी अपने परिवार के साथ-साथ अपने मंजिल को पाने के लिए दिन रात मेहनत करके उसे हासिल कर सकती हैं। फरीदाबाद में यातायात मैनेजमेंट के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी जिम्मेदारी बड़ी या छोटी नहीं होती। सबका एक वर्क पोर्टफोलियो होता है तहत वह कार्य करते हैं। प्लान के तहत यह तय किया जाता है कि किस जगह पर ट्रैफिक किस प्रकार मैनेज किया जाए और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे और किसी भी यात्री को यातायात से संबंधित कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

महिला सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस बस एक कॉल दूर: ACP मोनिका

एसीपी मोनिका ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके परिवार का सपोर्ट होना बहुत आवश्यक है महिला के परिजन उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उन्हें हौसला दे ताकि वह बेझिझक अपनी मंजिल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत कर सकें। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा बहुत से ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं जो महिला सशक्तिकरण को पंख प्रदान करती है और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करती हैं। फरीदाबाद पुलिस भी महिला सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है और किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह डायल 112 पर फोन कर मदद ले सकती हैं फरीदाबाद पुलिस सदैव उनके साथ ह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »