हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल। नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के तत्वावधान मे रविवार को खोल ब्लॉक के गांव मामडिया आसमपुर मे खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। यह आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत किया गया। खिलाड़ियों ने वालीबॉल, रस्साकसी, रीले दौड़, कबड्डी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह, देशराज पंच व बिट्टू पंच आदि रहे। मैच रेफरी की भूमिका जितेंद्र सैन अशोक लखेरा व पवित्र श्योराण ने निभाई।
वालीबॉल प्रतियोगिता में बटोड़ी की टीम प्रथम व मामडिया आसमपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो खो प्रतियोगिता में पाली की टीम प्रथम व मामडिया आसमपुर की टीम द्वितीय रही। लड़कियों की रिले दौड़ में राजकीय महिला महाविद्यालय पाली की टीम प्रथम व मॉडर्न इंडियन हाई स्कूल पाली की टीम द्वितीय रही। लड़कों की रिले दौड़ में टिंट प्रथम व खोरी की टीम द्वितीय रही। रस्साकस्सी मे मामडिया आसमपुर प्रथम व खोरी की टीम द्वितीय रही। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी से यतिन चारण, अमरजीत, वीर युवा क्लब मामडिया आसमपुर से रवि, देवेंद्र, दीपक, विकास, विपिन, राहुल, विवेक, पारस और ग्रामीण मौजूद रहे।
HARYANA NEWS: खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
RELATED ARTICLES