Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
HomeहरियाणाHaryana News: Kiran Chaudhary ने तोशाम के रेस्ट हाउस में ली हर...

Haryana News: Kiran Chaudhary ने तोशाम के रेस्ट हाउस में ली हर गांव के कार्यकर्ताओं की मीटिंग

-कार्यकर्ता मेरी रीड की हड्डी है किरण चौधरी

हिन्दुस्तान तहलका / विकास संडवा

तोशाम – पूर्व मंत्री वह तोशाम से विधायक का किरण चौधरी ने शनिवार को तोशाम के रेस्ट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक लिया। किरण चौधरी ने कहा इस सरकार में आम जन परेशान है जनता इंतजार कर रही थी कब टाइम आए और हम परिवर्तन करें।  किरण चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने-अपने गांव में पुराने कार्यकर्ताओं से मिलकर गांव में संघर्ष करो अब आने वाला टाइम आपका ही होगा। बीजेपी सरकार में बड़ी-बड़ी बातें कहीं जा रही है। आप सभी लोगों के बीच में जाकर यह बात बताना कि इन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, वह जुमला हो गया। कहा था औरतों को धुंए से निकलेंगे 11 सौ का गैस सिलेंडर कर दिया वह भी जुमला निकला। किरण चौधरी ने कहा कि मैंने विधानसभा में 2 दिन पहले कहा था बजट में अगर आपको कुछ देना है तो इस बजट में सिलेंडर को 500 रूपय कर दीजिए।  किरण चौधरी ने कहा कि आप लोगों के लिए हर बार विधानसभा में आपकी आवाज उठती हूं, लेकिन बीजेपी के नेताओं को नहीं होता कोई असर। किरण चौधरी ने किसानो पर बोलते हुए कहा भाजपा सरकार आज किसानों पर ड्रोन से गोले दाग रही है। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने 3 साल पहले किसान का आंदोलन उठाया था कहा था हम अमएचपी लागू करेंगे और 700 किसने की मृत्यु हुई थी। उन किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।  यह कहकर धरना समाप्त कर दिया था। वही 3 साल सरकार का इंतजार करने के बाद फिर से किसान धरने पर बैठ गए हैं। तो ड्रोन के जरिए किसानो पर गोले दागने का कार्य कर रही है। मौक़े पर हरिसिंह सांगवान, वाइस चेयरमैन सुनील भारीवाश, सुखबीर पंघाल, पूर्व जिला पार्षद भोलू, प्रवीन दहिया, संजय बिडीसी खानक, कोमल रानी, पूर्व जिला पार्षद रेणू बाला, जेपी ठेकेदार पटौदी, रमेश पंघाल, मन्दीप काटिया, सुनील डाडम, वजीर डाडम, सुभाष गोलागढ़, ओमपाल दिबड़ी वाला,अजय पंघाल, रोबीन पंघाल, संदिप सरल, कृष्ण ख्यालिया, विकास संडवा, अमित बापोड़ा, प्रवीण संडवा, जगदीप पटौदी, संदीप पटौदी, नानूराम पिटोदी, अक्षय भारीवास, रोहित श्योराण, पवन जांगड़ा संडवा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »