सड़क हादसे में बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत पर अन्य कावड़ियों का जमकर बवाल
अमरोहा में ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे मुरादाबाद के बाइक सवार दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के बाद अन्य कांवड़ियों ने इसपर जमकर बवाल किया ।

उत्तर प्रदेश (हिंदुस्तान तहलका): अमरोहा में ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे मुरादाबाद के बाइक सवार दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के बाद अन्य कांवड़ियों ने इसपर जमकर बवाल किया । आक्रोशित कांवड़ियों ने अलग-अलग डिपो की सात रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
दरअसल , सावन के पहले सोमवार पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए मुरादाबाद कटघर थाना इलाके के रहने वाले दो कांवड़िये ब्रजघाट से गंगाजल लेने आए थे। करीब छह बजे दोनों बाइक से मुरादाबाद लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक डिडौली कोतवाली इलाके में नीलीखेड़ी गांव के सामने ओवरब्रिज से उतरने लगी, तभी सामने से आ रही कौशांबी डिपो की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही पीछे से आ रहे अन्य कांवड़ियों को गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित कांवड़ियों ने रोडवेज की सात बसों में तोड़फोड़ की। घटना से पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन हसनपुर, रजबपुर, अमरोहा देहात, नौगांवा सादात थानों से फोर्स को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने उग्र कांवडियों को बमुश्किल समझा कर गंतव्य के लिए भेजा।