Monday, October 14, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादपुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी साउदर्न रेंज, डीसीपी साउथ ईस्ट, एसीपी...

पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी साउदर्न रेंज, डीसीपी साउथ ईस्ट, एसीपी बदरपुर के साथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग कर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर की चर्चा

फरीदाबाद साइबर पुलिस सोशल साइट्स पर रख रही है पैनी नजर

क्राइम ब्रांच सहित सभी थाना पुलिस पूरी तरह से अलर्

 जिला उपयुक्त ने सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा

फरीदाबाद – जैसा कि विदित है कि आज 13 फरवरी को देश के विभिन्न किसान संगठनो ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया हैं। जिसके मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस ने अपनी तैयारी को और पुख्ता कर लिया है। पुलिस बंदोबस्त का निरीक्षण करने व व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कल रात फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने दिल्ली पुलिस के साउदर्न रेंज के जॉइंट कमिश्नर संजय जैनसाउथ ईस्ट डीसीपी राजेश देव व डीसीपी बदरपुर रामफूल और थाना प्रबंधक बदरपुर जैतपुर के साथ कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोआर्डिनेशन मीटिंग की और व्यवस्था कायम रखने के लिए विचार साझां किए। इस दौरान फरीदाबाद डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौरएसीपी मोनिका सहित उन अधिकारी भी मौजूद रहे।

तैनात किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

इसके अलावा कानून व्यवस्था को बनाए रखने व संभालने के लिए जिला उपायुक्त द्वारा सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए गए हैं। अमित कुमार एसडीएम फरीदाबाद को एसीपी हेड क्वार्टर के साथकरण सिंह भगोरिया जॉइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ को एसीपी मुजेसर के साथजितेंद्र कुमार जॉइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एनआईटी जोन फरीदाबाद को एसीपी एनआईटी के साथगौरव अंतिल असिस्टेंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फरीदाबाद को एसीपी तिगांव के साथत्रिलोकचंद एसडीम बल्लभगढ़ को एसीपी बल्लभगढ़ के साथसिद्धार्थ धहिया ईओ एचएसबीपी फरीदाबाद को एसीपी सेंट्रल के साथ व सीखा जॉइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ओल्ड जोन फरीदाबाद को एसीपी वूमेंस सिक्योरिटी के साथ बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

पर्याप्त पुलिस बल तैनात,की गई  पुख्ता नाकाबंदी

फरीदाबाद पुलिस ने मुख्य तौर पर थाना सेक्टर 58 के क्षेत्र में पड़ने वाले बॉर्डर एरिया सीकरी बॉर्डर/गदपुरी टोल टैक्स बॉर्डर पर और ट्रांसपोर्ट नगर फरीदाबाद में नाकाबंदीथाना सराय एरिया में बदरपुर बॉर्डरसराय ख्वाजा व थाना छांयसा के एरिया में केजीपीमौजपुर टोल प्लाजा पर पुख्ता नाकाबंदी  की गई है। इसके अलावा इको ग्रीन नाका सरायएमसीडी टोल नाका सरायबसंत कॉलोनी नियर गंदा नाला पल्लाओल्ड पुल पल्ला नाका बाईपास रोडदुर्गा बिल्डर दीपावली कॉलोनी रोड पल्लाखोरी जमालपुर इलाका धौजमांगर चुंगी दिल्ली बॉर्डर इलाका धौज व सूरजकुंड गोल चक्कर इलाका थाना सूरजकुंड पर भी नाकाबंदी की गई है।

सभी बॉर्डर नाकों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त  राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर सभी बॉर्डर नाकों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपीएसीपी थाना प्रबंधक और क्राइम ब्रांच को अलर्ट रहने की निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त बारीकी  से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फरीदाबाद पुलिस किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है और तैयार है। फरीदाबाद साइबर पुलिस सोशल मीडिया पर लोगों की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। साथ ही आमजन से अपील है कि भारी वाहन केजीपी व केएमपी एक्सप्रेसवे का प्रयोग करें। इसके अलावा हल्के वाहन चालक व निजी वाहन चालकों से भी अपील है कि जो व्यक्ति व्यवसायनौकरी पैसा आदि व अन्य निजी काम के चलते दिल्ली आवागमन करता हैकिसी भी प्रकार की यातायात संबंधित असुविधा से बचने के लिए वह अपने निजी वाहन का कम से कम प्रयोग करें तथा सार्वजनिक वाहन जैसे- मेट्रोरेल व सरकारी बसों का ही प्रयोग करें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »