➡गुस्साए परिवार वालों ने किया हंगामा
➡अस्पताल स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप
हिन्दुस्तान तहलका / ब्यूरो
शाहजहांपुर / कलान – कस्बे के एक अस्पताल में गर्भपात के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। महिला की हालत में सुधार लाने के लिए अपंजीकृत अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य चिकित्सक व अस्पताल संचालक मौके से भाग गया।
कलान कस्बे के मोहल्ला उल्फतनगर निवासी शौकीन की पत्नी आसमां की प्रसव पीड़ा से तबीयत खराब हुई तो कस्बे में हाइवे के किनारे स्थित एक अवैध अस्पताल में ले गए, जहां उसका गर्भपात किया गया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। बाद में इंजेक्शन लगाया तो हालत और ही बिगड़ गई। गुरुवार रात एक बजे महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिवार वालों ने हंगामा किया और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।