सोशल मीडाया पर फेक आईडी बनाकर महिला की फोटो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
डीसीपी सेन्ट्रल मुकेश मल्होत्रा द्वारा महिला विरुद्ध अपराध में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना सैन्ट्रल प्रभारी गीता की टीम ने सोशल मीडाया पर फेक आईडी बनाकर महिला की फोटो वायरल करने वाले आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ नरेश कुमार(40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): डीसीपी सेन्ट्रल मुकेश मल्होत्रा द्वारा महिला विरुद्ध अपराध में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना सैन्ट्रल प्रभारी गीता की टीम ने सोशल मीडाया पर फेक आईडी बनाकर महिला की फोटो वायरल करने वाले आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ नरेश कुमार(40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण उत्तराखंड के उधम सिंह जिले के गांव चकरपुर का रहने वाला है। महिला थाना में आरोपी के खिलाफ 9 मार्च को सोशल मीडाया पर फेक आईडी बनाकर फोटो वायरल करने की शिकायत मिली थी। जिसपर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से गुजरात के द्वारकाधीश का पता लगा। जिसपर महिला थाना प्रबन्धक ने अपने नेतृत्व में ASI अजय सिंह, HC कविता, सिपाही नरेश,जयवीर की टीम नियुक्त कर गुजरात के द्वारकाधीश में रेड की जहां से आरोपी को काबू कर फरीदाबाद लाया गया। आरोपी गुजरात के एक होटल में वेटर का काम करता है।
आरोपी से पूछताछ में पता चला की आरोपी की पीडित से पहंचान इंस्टाग्राम से हुई थी। आरोपी ने इंस्टाग्राम से फोटो ली थी। आरोपी ने MX TAKATAK पर 3 फेक आई डी बनाकर अश्लील कमेंट कर पीडिता का फोन नम्बर बात करने के लिए वायरल कर दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।