हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – ब्रज में होली का उल्लास चरम पर पहुंच गया है। चहुंओर रंगोत्सव की धूम है। मंदिरों में आस्था के रंगों की वर्षा हो रही है, जिसमें सराबोर होने के लिए हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। भगवान ने अपने भक्तों के साथ ऐसी होली खेली कि हर कोई इस होली का साक्षी बनना चाहता है। श्रद्धालु भगवान के संग होली खेलकर अपने आपको धन्य मानते है। होलाष्टक के बाद से श्री द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी भक्तों के संग पिचकारी से रंग की होली खेली जायेगी।
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट (Media incharge Rakesh Tiwari Advocate) ने बताया के 17 मार्च को सुबह 10 से 11 बजे तक मंदिर के जगमोहन में ठाकुर जी को भावनात्मक रूप से यमुना जी बनाकर पिचकारी से होली खिलाई जाएगी।
मंदिर के सभी कार्यक्रमों का निर्धारण मंदिर के 15वें पीठाधीश्वर के पद पर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी द्वारा किया जाता है और पुष्टिमार्ग संप्रदाय में सभी कार्यक्रम तिथि घड़ी पल नक्षत्र के हिसाब से प्रारंभ होते हैं। इसलिए 17 मार्च को होलाष्टक प्रारंभ होने के दिन से ठाकुर जी स्वर्ण और रजत की पिचकारियों से होली खेलते हैं। 20 मार्च को ठाकुर जी कुंज में विराजमान होकर होली खेलेंगे। 22 मार्च को ठाकुर जी बगीचे में विराजमान होकर होली खेलेंगे और 25 मार्च को डोल महोत्सव के साथ सभी कार्यक्रमों का समापन होगा।