Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: Veterinary University के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई Governor Anandi...

UP News: Veterinary University के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई Governor Anandi Ben Patel

➡आनंदी बेन ने 142 छात्रों को दी गई उपाधि

हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी

मथुरा – उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान केंद्र का 13 वा दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 142 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल लखनऊ से चल कर सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के हैलीपेड पर पहुंची।

वेटरनरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे ने की। इसके बाद राज्यपाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पहुंची। जहां उन्होंने दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुआ कार्यक्रम

वेटरनरी यूनिवर्सिटी का 13 वां दीक्षांत समारोह पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुआ। यहां समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह हुए। राज्यपाल समारोह में दोपहर तीन बजे तक रही।  इसके बाद वह आगरा के लिए रवाना हो गई।

इनको किया गया उपाधि से अलंकृत

Governor Anandi Ben Patel attended the convocation ceremony of Veterinary University

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में 79 पशु चिकित्सा विज्ञान स्नातक, 27 जैव प्रौद्योगिकी स्नातक, 32 परा स्नातक तथा चार पीएचडी सहित कुल 142 उपाधि प्रदान की गई। मेधावियों को सम्मानित करने के लिए 14 स्वर्ण, चार रजत, दो कांस्य पदक दिए गए। स्वर्ण पदक विजेताओं में नौ छात्रा और पांच छात्र हैं। स्वर्ण पदक के लिए 64 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है।

यह सम्मान भी दिए गए

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वश्रेष्ठ विभाग,सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, दो परा स्नातक और दो पीएचडी सर्वश्रेष्ठ थिसिस सम्मान भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान 25 प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को कहानी की किताब, ड्राइंग बुक, पेंसिल, रबड़, कटर के साथ पेंसिल बॉक्स, क्रेयन कलर का पैकेट, सेब, छाछ, बिस्किट, चॉकलेट, केक आदि वितरित किए गए।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाएंगी ट्राई साइकिल

दीक्षांत समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है। समारोह के दौरान 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्राई साइकिल, अंक अल्फाबेट फल, ब्लॉक, गेंद, क्ले, रिंग्स, पंचतंत्र की कहानी की किताब, मानचित्र, मार्कर, डस्टर, सफेद बोर्ड, किडनी शेप्ड मेज, कुर्सी आदि वितरित की जायेगी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »